Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई

Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई
Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना राज्य की बेटियों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत बेटियों को अलग-अलग किस्तों में कुल 1,43,000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य की बेटियां उठा सकती है। अगर आप किसी अन्य राज्य के निवासी है, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। आइए जानते हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करना है।

Ladli Laxmi Yojana क्या है ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा 2007 में शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य बेटियों को सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार बेटी के 21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर 1 लाख रुपए प्रदान करती है। जिसकी मदद से बेटी की आर्थिक तौर पर मदद हो सकें और उसका भविष्य सुधार सकें। अभी तक इस योजना का लाभ 44 लाख बेटियों को मिल चुका है।

योजना के लाभ:

लाड़ली लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद बेटियों को अलग-अलग किस्तों में कुल ₹1,43,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

  • छठी कक्षा में एडमिशन पर: ₹2,000
  • नवीं कक्षा में एडमिशन पर: ₹4,000
  • ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन पर: ₹6,000 (₹3,000 प्रत्येक किस्त में)
  • Graduate या Professional Courses में एडमिशन पर: ₹25,000 (एकमुश्त राशि)

इसके बाद अगर बेटी 21 साल की उम्र तक अविवाहित रहती है, तो उसे ₹1,00,000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है।

आवेदन हेतु पात्रता मापदंड

योजना का लाभ उठाने के लिए, आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:

  • बेटी का जन्म जनवरी 2006 या उसके बाद हुआ हो।
  • माता-पिता मध्य प्रदेश के निवासी होने चाहिए।
  • परिवार में दो से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए।
  • दूसरे बच्चे के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
  • माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से कम हो।

इसके साथ ही, कुछ अन्य विशेष परिस्थितियों में छूट भी है, जैसे:

  • तीन बेटियों वाले परिवार सभी तीन बेटियों के लिए लाभ के लिए पात्र हैं।
  • जेल में बंद महिला कैदियों से जन्मी बेटियां योजना के लिए पात्र हैं।
  • दहेज प्रताड़ना या बलात्कार की शिकार महिलाओं से जन्मी बेटियां भी योजना का लाभ उठा सकती हैं।

Ladli Laxmi Yojana में आवेदन के लिए दस्तावेज

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहती है. तो इसके लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है:

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • बेटी का आधार कार्ड
  • बेटी की माता या पिता के साथ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • प्रमाण पत्र स्थायी पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • टीकाकरण कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र
  • परिवार राशन कार्ड

लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऐसे करना होगा अप्लाई

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन साइबर कैफे, लोक सेवा केंद्रों या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के समय बेटी की माता या पिता के साथ फोटो देना होगा। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र और परिवार राशन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज भी जमा करना होगा।

अगर आप खुद से फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसकी आवेदन प्रक्रिया हमने यहां पर बताई है। इसलिए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े एवं फॉलो करें।

Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज होगा. जो आपको यहां पर नीच दिखाई दे रहा होगा।
Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई
  • इसके बाद आपको यहां पर पूछी गई जानकारी को भरना होगा और उसके बाद आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें समग्र की जानकारी पूछी जाएगी जिसको आपने ध्यानपूर्वक प्रदान करनी होगी।
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ आगे बढ़े दिए हुए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपके परिवार की कुछ जानकारी पूछी जाएंगी।
  • उस जानकारी को भरकर आगे बढ़े के विकल्प पर फिर क्लिक करें।
  • इन सभी के बाद आपसे कुछ अन्य विवरण पूछे जाएंगे. जिसमें आपको पूछी गई जानकारी के जवाब सही तरीके से भरने होंगे।
  • उसके बाद आपको दिए गए सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन इस योजना के अंतर्गत हो जाएगा. इसी प्रकार से आप भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है ?

लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा की गई है.

लाडली लक्ष्मी योजना को कब लॉन्च किया गया था?

लाडली लक्ष्मी योजना को 2007 में लॉन्च किया गया था.

यह भी देखें मप्र बोर्ड के नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए समग्र आईडी जरूरी, 30 सितंबर तक होंगे नामांकन

मप्र बोर्ड के नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए समग्र आईडी जरूरी, 30 सितंबर तक होंगे नामांकन

लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा?

लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.

इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है ?

इस योजना का लाभ राज्य की बेटियां उठा सकती है.

———————————————————————————————-

जैसा की आप सभी जानते है की सरकार बेटियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. जिससे बेटियों को सुरक्षा, समृद्धि और शिक्षा मिल सकें. तो दोस्तो ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा की गई है. जिसका नाम Ladli Laxmi Yojana है. इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश में 2007 में मई माह में की गई थी. लेकिन आप सभी को यह भी बता दे की तो आप इसमें आवेदन करने में असमर्थ होंगी.

Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई
Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई

Ladli Laxmi Yojana क्या है ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा की गई है. इस योजना को बेटियों को सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत सरकार बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के अनुसार सरकार बेटी के 21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर बेटी को 1 लाख रुपए प्रदान करती है. जिसकी मदद से बेटी की आर्थिक तौर पर मदद हो सकें और उसका भविष्य सुधार सकें. अभी तक इस योजना का लाभ 44 लाख बेटियों को मिल चुका है.

अगर आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है तो आप भी इस योजना में आवेदन कर सकते है. परंतु इसमें आवेदन करने के लिए पहले यह जान लेना आवश्यक है की कौन कौन इस योजना में आवेदन करने का पात्र है. जिसके बारे में हमने यहां पर जानकारी प्रदान की हुई है.

MP Ladli Laxmi Yojana Highlights

योजना का नामMP Ladli Laxmi Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
उद्देश्यलड़कियों के जीवन स्तर को सुधारना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटladlilaxmi.mp.gov.in

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहती है. तो उसके लिए आवश्यक है की आप इस योजना की पात्रता मापदंडों को पूर्ण करती होंगी. अन्यथा आप इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ भी होंगे. इसलिए यहां पर जानिए योजना की पात्रता.

  • सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की इस योजन में आवेदन करने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है की आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए. वरना आप इसमें आवेदन नही कर पाओगे.
  • इस योजना का लाभ केवल उन बेटियों को प्राप्त होगा जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद हुआ है.
  • बालिका का नाम क्षेत्रीय आंगनवाड़ी केंद्र में रजिस्टर होना चाहिए.
  • अगर बालिका के माता पिता आयकर दाता है तो भी आप इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ होंगे.
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से कम हो।

Ladli Laxmi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहती है. तो इसके लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है, अन्यथा आप इस योजना में आवेदन करने में असमर्थ होंगी. इसलिए यहां जानिए आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • बेटी का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • प्रमाण पत्र स्थायी पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP Ladli Laxmi Yojana 2024 के लाभ

  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य के गरीब परिवार की बाटियों को प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना की मदद से बेटी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा. जिससे बेटियों की कम आयु में शादी नही करवाई जाएगी.
  • इस योजना की मदद से राज्य के शिक्षा स्तर में भी काफी सुधार होगा.
  • अगर किसी व्यक्ति के बेटी को गोद लिया है. तो वह भी इस योजना में आवेदन कर सकता है.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी का आवेदन इस योजना में जन्म के एक वर्ष के अंदर अंदर करना अनिवार्य है.

लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी इस लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहती है. तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नही है. इसकी आवेदन प्रक्रिया हमने यहां पर स्टेप्स के साथ बताई है. इसलिए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े एवं फॉलो करें.

Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज होगा. जो आपको यहां पर नीच दिखाई दे रहा होगा.
Ladli Laxmi Yojana: इस योजना में सरकार बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई
  • इसके बाद आपको यहां पर पूछी गई जानकारी को भरना होगा और उसके बाद आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे समग्र की जानकारी पूछी जाएगी जिसको आपने ध्यानपूर्वक प्रदान करनी होगी.
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ आगे बढ़े दिए हुए विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपके परिवार की कुछ जानकारी पूछी जाएंगी.
  • उस जानकारी को भरकर आगे बढ़े के विकल्प पर फिर क्लिक करें.
  • इन सभी के बाद आपसे कुछ अन्य विवरण पूछे जाएंगे. जिसमे आपको पूछी गई जानकारी के जवाब सही तरीके से भरने होंगे.
  • उसके बाद आपको दिए गए सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका आवेदन इस योजना के अंतर्गत हो जाएगा. इसी प्रकार से आप भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे..

योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

यह भी देखें MP सरकार की योजनाओं का लाभ पाना है तो कराना होगा समग्र आईडी का E-KYC, सभी के लिए अनिवार्य

सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए समग्र आईडी का E-KYC अनिवार्य

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *