जन आधार कार्ड का E KYC करें घर बैठे, जानें आसान तरीका

जन आधार कार्ड का E KYC करें घर बैठे, जानें आसान तरीका
जन आधार कार्ड का E KYC करें घर बैठे, जानें आसान तरीका

Jan Aadhar E KYC Process: क्या आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं? एवं जन आधार कार्ड धारक हैं? तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है, आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा जन आधार कार्ड में कुछ आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं जिसके तहत अब परिवार के सभी सदस्यों का जन आधार कार्ड ई-केवाईसी किया जाएगा और यह प्रत्येक जन आधार कार्ड धारक के लिए जरूरी है।

जिन परिवारों के सदस्यों ने यह कार्य नहीं किया है वे जल्द से जल्द अपना E KYC करा लें वरना आपको सरकार द्वारा संचालित की गई योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। तो चलिए आज हम आपको इस लेख में घर बैठे जन आधार कार्ड का E KYC करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहें हैं।

जन आधार कार्ड का E KYC करे घर बैठे

जन आधार कार्ड का E KYC करने की प्रक्रिया राजस्थान सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। परिवार में जितने भी 5 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्य है उनका जन आधार eKYC करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जन आधार के तहत जितनी भी सेवाएं मिलती थी उन सब का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

कार्ड धारकों के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है। इसमें आपको पोर्टल की वेबसाइट पर विजिट करना है और इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। यह प्रक्रिया आप घर बैठे किसी भी समय अपने लैपटॉप अथवा मोबाइल फ़ोन से पूरी सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी अपने जन आधार की ई-केवाईसी करा सकते हैं।

यह भी देखें आधार से जुड़ा नंबर बंद हो जाए तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक करने का तरीका

आधार से जुड़ा नंबर बंद हो जाए तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक करने का तरीका

जन आधार के लाभ क्या हैं?

जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सरकारी योजनाओं की सूची निम्नलिखित है-

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • शिक्षा कौशल विकास योजना
  • रोजगार सृजन योजना
  • निर्माण श्रमिक
  • मुख्यमंत्री सम्बल विधि योजना
  • भविष्य सुरक्षा योजना
  • बेरोजगारी भत्ता
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
  • सहायता योजना निर्माण
  • श्रमिक जीवन
  • देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट

आवश्यक डॉक्यूमेंट

जन आधार कार्ड को ई-केवाईसी करने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • जन आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (यह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)

जन आधार कार्ड का E KYC करने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

यदि आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं और अपने जन आधार कार्ड ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी हुई निम्न प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर लेना है।

  • आवेदक को सबसे पहले राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट http://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा इसमें आपको SSO ID तथा Password को दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने SSO पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर आपको Jan Aadhar के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको Enrollment के ऊपर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • नेक्स्ट पेज में Citizen Family EKYC के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको अपना जान आधार कार्ड नंबर दर्ज कर लेना है तथा प्रोसीड के ऊपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर जन आधार कार्ड में लिंक सदस्यों की डिटेल्स नज़र आएगी।
  • अब आपको अपने परिवार के जिस भी सदस्य का EKYC करना है उसके नाम के सामने Go to E-kyc के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपका ओटीपी वेरिफिकेशन होगा जिसमें आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपकी जान आधार फैमिली ekyc प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

यह भी देखें शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को सरकार दे रही 51,000 रुपये, ऐसे उठायें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फायदा

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को सरकार दे रही 51,000 रुपये, ऐसे उठायें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फायदा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *